केंद्र सरकार के कर्मचारी सातवें वेतन आयोग में की गई बढ़ोतरी से खुश नहीं हैं। इस मामले में कई कर्मचारी संगठन सातवें वेतन आयोग के तहत पे पैनल में बेसिक पेमेंट के लिए फिटमेंट फैक्टर (न्यूनतम वेतन) बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
इस मामले में अभी तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि कुछ सरकारी कर्मचारियों को जल्दी ही अच्छी खबर मिल सकती है। कुछ दिनों पहले नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन के प्रमुख शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार केंद्र सरकार वेतन बढ़ाने को लेकर गंभीर हैं। हालांकि सातवें वेतन आयोग के तहत बेसिक पे के लिए फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का चांस नहीं है। ये उम्मीद है कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले महंगाई भत्ते (डीए) में इजाफा हो सकता है।